इस्कॉन मंदिर में कल जन्माष्टमी महोत्सव

-दर्शन दिनभर खुले रहेगें, सजेगी झांकिया, पंचामृत फूलों से होगा राधाकृष्ण कृष्ण का अभिषेक
उदयपुर, 24 अगस्त: शहर के आयड़ में गंगूकुण्ड स्थित इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाई जाएगी। आयोजन रविवार शाम से शुरू हो जाएंगे।
मंदिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने पत्रकारों को बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर के आसपास विशाल पांडाल बनाया गया है। रविवार को मुख्य मंच पर शोभायात्रा के रूप में लाकर राधाकृष्ण को विराजमान किया जाएगा। रात 8.30 बजे आरती होगी। इसके बाद भगवान का गंगाजल पंचामृत सुगंधित फूलों से भक्तों के हाथों से अभिषेक होगा। अजय गौरांग प्रभु ने बताया कि इससे पहले सायं 6 बजे भजन कीर्तन बांसुरी वादन के बाद दिल्ली व पूणे से आए असित प्रभु व श्यामानंद गौड़ प्रभु श्रीकृष्ण कथा करेंगे। इस्कॉन से जुड़े भक्तों के बच्चों द्वारा कृष्ण के विभिन्न नृत्य व नाटक प्रस्तुति दी जाएगी। इस बार दस हजार के व्यंजनो का छप्पन भोग लगाया जाएगा। डॉ बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों, फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। महिलाओं व पुरुषों के बैठने की पृथक पृथक व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को प्रात: 4 बजे से पूरे दिन भक्त दर्शन कर सकेंगे। दीपक प्रभु ने बताया कि भक्तों के लिए विश्वविद्यालय मार्ग पर सांवरिया गार्डन और आयड़ के गंगूकुण्ड परिसर में वाहन पार्किंग सुविधा रहेगी। सुचारू व्यवस्था के लिए 400 सेवक सेवाएं देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!