पिपलांत्री वन भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प “
उदयपुर, 24 अगस्त। भारत विकास परिषद आज़ाद द्वारा वन भ्रमण के तहत राजसमंद के पहाड़ों पर स्तिथ पिपलांत्री के पर्यावरण सरंक्षण मॉडल को देखकर उदयपुर में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कवायद शुरू करने का संकल्प लिया गया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ हितेष पटेल ने बताया कि परिषद के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण में पिपलांत्री गाँव द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को अपनी आंखों से देखा गया। गांव को पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व मे प्रसिद्धि दिलाने वाले पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल से इस कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। पालीवाल ने बेटी के जन्म लेने पर पौधे लगाने की परिपाटी सेअवगत करवाते हुए मार्बल स्लरी में हजारों पेड़ लगाकर हरा भरा जंगल निर्माण किया गया। प्रतिवर्ष इन पेड़ों को बेटियों द्वारा राखियां बान्ध कर रक्षा का संकल्प लिया गया। परिषद के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए उदयपुर में भी ऐसी कवायद करने का संकल्प लिया है।
पटेल ने बताया कि परिषद सदस्यों ने समीपवर्ती फरारा के कुंतेश्वर महादेव के दर्शन किये। परिषद के वन भ्रमण में आज़ाद शाखा अध्य्क्ष डॉ हितेश पटेल, सरंक्षक दीपक शर्मा, नाहरसिंह पड़ियार, प्रदीप रावानी, सचिव ओमप्रकाश खंडेलवाल, संयोजक धर्मवीर सिंह देवल, डॉ राजकुमारी भार्गव सहित 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।