डूंगरपुर : सागवाड़ा पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, 6 बाइक और इंजन बरामद

डूंगरपुर, 24 अगस्त(ब्यूरो) सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जो बाइक चोरी की कई वारदातों में शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 चोरी की बाइक और एक इंजन बरामद किया है। इस गिरोह का मुख्य आरोपी, दलीचन्द (50) पुत्र चुन्नीलाल सुथार, पहले भी झल्लारा थाना क्षेत्र में फर्जी थानेदार बनकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी मोनिका सेन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में प्रभुलाल, एसआई सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार, आसूचना अधिकारी घनश्याम सिंह, तकनीकी स्पेशलिस्ट रोहित सिंह, कॉन्स्टेबल दिलवर सिंह और भीमराज की टीम ने गहन छानबीन शुरू की। पुलिस को दलीचन्द के बारे में सुराग मिला और उसे उसके साथी कैलाश पुत्र कालू कालबेलिया के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दलीचन्द ने डूंगरपुर, सलूंबर, सागवाड़ा और अन्य क्षेत्रों में अस्पतालों से बाइक चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं। आरोपी ने एक बाइक कैलाश को बेची थी, जबकि अन्य 5 बाइक और एक बाइक का इंजन सलूंबर के पास नाले में छिपाकर रखा था, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!