नेशनल स्पेस डे मनाया

उदयपुर 23 अगस्त। केंद्र व राज्य सरकार के आदेश की पालना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के तत्वावधान में जिले के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को “नेशनल स्पेस डे“ मनाया गया। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी के अनुसार अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही डाइट के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा विभिन्न  गतिविधियों का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत व हरिदत्त शर्मा के निर्देशन में आयोजित इन गतिविधियों में “भारत की अंतरिक्ष में उपलब्धि“ विषय पर निबंध, नेशनल स्पेस डे पर चार्ट निर्माण तथा कविता पाठ ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्वयं की आवाज में शामिल रही जिसमे ं संस्थान की आर्यन राठौड़, जयदेव सिंह पंवार, प्रीति मीणा, ज्योति लौहार, अभय सिंह मीणा, आशीष जोशी, गायत्री मेघवाल, ममता कुमावत तथा सुमन चंदेल सहित समस्त छात्राध्यापकों ने भाग लिया। छात्राध्यापकों के साथ ही डाइट के अधिकारियों ने भी भारत सरकार के वेब पोर्टल पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।
जन्माष्टमी व दधिका महोत्सव पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 23 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार जिले में आगामी 26, 27, 28 को जन्माष्टमी व दधिका महोत्सव (मटकी फोड़) को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने एक आदेश जारी कर पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल, भूपालपुरा प्रतापनगर, हिरणमगरी, हाथीपोल के लिए तहसीलदार गिर्वा, पुलिसथाना घंटाघर, धानमंडी, अंबामाता, सुखेर व बड़गांव के लिए तहसीलदार बड़गांव, पुलिस थाना गोवर्धन विलास, नाई व सविना के लिए पंजीयन एवं मुद्रण विभाग के उप पंजीयक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है। वहीं मल्लातलाई स्थित सुभाष चौराहा पर 25 अगस्त को आयोजित होने वाले श्री कृष्ण दधिकोत्सव (मटकी फोड़) कार्यक्रम के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बड़गांव, जगदीश चौक पर 26, 27 व 28 को आयोजित होने वाले श्री कृष्ण दधिकोत्सव (मटकी फोड़) कार्यक्रम के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार तथा बेकनी पुलिया युनिवर्सिटी मार्ग पर 26 अगस्त को आयोजित श्री कृष्ण दधिकोत्सव (मटकी फोड़) कार्यक्रम के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेश के तहत संबंधित उपकरण मजिस्ट्रेट अपने-अपने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत कराएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!