युवक से मारपीट मामले तीन कांस्टेबल लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
उदयपुर, 22 अगस्त। जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से मारपीट के आरोप में विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाने तीन कांस्टेबलों को निलम्बित कर दिया। दरअसल नेटबंदी हटने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें कुछ पुलिस वाले एक व्यक्ति को जबदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही वीडियो में बीच—बचाव कर रही एक महिला के साथ भी पुलिस के लोग धक्का—मुक्की करते दिखाई दिए। घटना के विषय में जानकारी देते हुए झाड़ोल थानाधिकारी ने बताया था कि वीडियों में दिख रहा व्यक्ति अपनी मां और छोटे भाई के साथ मारपीट करने का आरोपी है और उसकी मां कंचन कुंवर की शिकायत पर ही पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा रही है। लेकिन सोशल मी​डिया पर इसका विरोध होने के ​बाद झाड़ोल वृत्ताधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने मामले की जांच अपने हाथ में ली और वायरली वीडियो के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। झाडोल थानाधिकारी रतन सिंह के अनुसार मामले में कांस्टेबल नरेश, राजेन्द्र और जगदीश को लाइन हाजिर किया गया है।
वायरल वीडियो में वर्दीधारी पुलिस के अलावा दो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में भी दिखाई दे रहे हैं, जो युवक के बाल पकड़कर उसे घसीटते दिख रहे हैं। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!