उदयपुर, 21 अगस्त। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार 22 अगस्त को कोटडा में अपने आवास पर जनसुनवाई करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री खराड़ी बुधवार 21 अगस्त की शाम 5ः15 बजे उदयपुर के कोटड़ा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त पदों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
उदयपुर, 21 अगस्त। उदयपुर जिले के समस्त राजकीय और निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त रहे द्वितीय वर्ष के स्थगित किए डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से पुनः प्रारम्भ होगी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस हेतु बारहवीं (विज्ञान वर्ग) अथवा दो वर्षीय आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रति दिवस दोपहर 12 बजे तक आवेदन जमा कर तत्पश्चात् मेरिट बनाकर उसी दिन प्रवेश दिया जायेगा। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण उपलब्ध है।