जिला स्तर की तारीखे बदलने की मांग की,राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने निदेशक को भेजा ज्ञापन

फतहनगर। माध्यमिक शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा का खेल कैलेंडर जारी हुआ जिसमें निर्धारित तारीखों को लेकर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. भेरूसिंह राठौड़ ने निदेशक (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को ज्ञापन मेल किया। इसमे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 1 सितंबर से करवाने की मांग की गई। राठौड़ ने तारीखों को आगे बढ़ाने के पीछे वाजिब कारण बताते हुए बताया कि वर्तमान में सभी शारीरिक शिक्षक 15 अगस्त की तैयारी और वृक्षारोपण में लगे हुए है,समस्त खेलों के फॉर्म ऑनलाइन भरने होते हैं जो इतने कम समय में भरना संभव नहीं है। प्रथम समूह की खेल प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से शुरू की जानी है और 19 अगस्त को सभी टीमों को प्रतीक्षा स्थल पर पहुंचकर अपनी एंट्री करवानी है जबकि 19 अगस्त को पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन है। उस दिन टीमों की एंट्री संभव नहीं होगी। राठौड़ के अनुसार पश्चिमी राजस्थान बाढग्रस्त है। बहुत सारे जिलों में कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित है, ऐसे में खिलाड़ी खेल से वंचित रह जाएंगे। वहीं तीनों समूह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने के बाद चतुर्थ समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाना सही है। इन सभी कारणो व खिलाड़ी छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए खेल कैलेंडर में संशोधन किया जाए। जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिताएं 1 सितंबर से करवाई जाने की मांग की गई। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि ज्ञापन भेजने में राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चैधरी, प्रदेश महामंत्री डॉ भेरुसिंह राठौड़, गोवर्धन सिंह झाला, संजय पंड्या,हीरालाल सुथार आदि कई शारीरिक शिक्षक थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!