वल्लभनगर पालिका के विरोध में भाना मगरा समेत 11 गांव मजरों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

– कानूनी लड़ाई के लिए 7 सदस्य कमेटी का गठन
– वल्लभनगर पालिका के विरोध में नहीं लेकिन गांव और बिजली कंपनी हटे- किंग सेना

वल्लभनगर. वल्लभनगर पालिका क्षेत्र से गांवों को हटाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल के चौथ दिन गुरुवार को भाना मगरा राजस्व गांव के लोगों ने भी आगामी नगर पालिका चुनाव बहिष्कार की घोषणा की. इससे पूर्व गुमानपुरा, काली पहाड़ी, उदा खेड़ा राजस्व गांव के ग्रामीण भी चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं. आंदोलन की सड़क और कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए 7 सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया.
उपखंड कार्यालय के सामने गुरुवार को चौथे दिन भाना मगरा, कीर खेड़ा, भोपालपुरा गांव के सैकड़ो किसान क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे. सभा को संबोधित करते हुए भाना मगरा के जगदीश डांगी, बाबूलाल भील ने कहा कि किसानों को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए 4 दिन हो गये हैं. लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है.
किंग सेना मातृ भूमि धर्म संघ के रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सिंह सरोहा ने कहा कि किंग सेना व ग्रामीण वल्लभनगर पालिका के विरोध में नहीं है, उनकी मांग पालिका क्षेत्र में आ रहे राजस्व गांव उदा खेड़ा, भाना मगरा गुमानपुरा, काली पहाड़ी व उनके मंजरों को अलग रखने की है.
भंवर डांगी भोपाजी ने कहा कि जब तक नगरपालिका के क्षेत्र का समाधान नहीं हो जाता तब तक राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से पुरानी दरों पर ही बिजली के कनेक्शन व यूनिट लागू करे. नगर पालिका के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार का बिजली कनेक्शन अब डेढ़ लाख रु.में आ रहा है.
ग्रामीण ने दोपहर बाद उपखंड अधिकारी माधव भारद्वाज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह ग्रामीण रहे क्रमिक भूख हड़ताल पर
जगदीश डांगी, भँवर डांगी भोपाजी, बाबूलाल भील, पन्नालाल, तेजराम, प्रतापनारायण काना, नारायण, नवलराम, बाबरू, नारायण, मांगू, किसान महापंचायत तहसील अध्यक्ष द्वारकाधीश अग्रवाल.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!