विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकताःदिव्य मदर मिल्क बैंक और इनरव्हील क्लब का साझा प्रयास

उदयपुर। महाराणा भूपाल चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग दिव्य मदर मिल्क बैंक और इनरव्हील क्लब ने अपने साझा प्रयासों से मातांओं को जागरूक किया।
डॉ बी.एल.मेघवाल ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वाेत्तम आहार है। एक मां अपने बच्चे को दूध पिलाने के साथ-साथ अपने दूध का दान भी कर सकती हैं और अन्य बच्चों का पोषण भी अपने दूध के जरिए कर सकती है। मिल्क मदर बैंक की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई है कि ज्यादा से ज्यादा नवजात शिशुओं को मां के दूध की उपलब्धता हो सके।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि जन्म से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने और प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए बच्चों को मां का दूध ही पिलाना चाहिए और मां को पोषण युक्त भोजन करना चाहिए ताकि बच्चे को पर्याप्त मात्रा में दूध मिल सकें।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा की मां का दूध अमृत तुल्य है जो न सिर्फ शिशु के लिए बल्कि मां के शरीर के लिए भी लाभकारी है यह शिशु को तो कई रोगों से बचाता ही है मां का भी कई रोगों से बचाव करता है। आज इस मौके पर मां को पोषण से भरपूर नाश्ता दिया गया। वही शिशु को कपड़े वितरित किए गए।
इस मौके पर उपस्थित इनरव्हील क्लब सदस्य बबिता जैन माया कुंभट चंद्रकांता मेहता निशा अग्रवाल विजया सरूपरिया भंसाली ने कहा कि जब हमारा क्लब महिलाओं में जागरूकता लाने की और कदम बढ़ाता है महिलाएं नए विश्वास और दृढ़ता से खड़ी होती हैं तो हमें खुशी होती है कि हम अपना हाथ देकर उनका हाथ थाम कर महिलाओं को आगे ला रहे हैं।
मदर मिल्क बैंक की इंचार्ज भावना ने कहा कि शिशु के लिए मां का दूध सर्वाेत्तम आहार है और मदर मिल्क बैंक में माताओं द्वारा दिया गया दान शिशुओं के लिए वरदान है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!