—रुके हुए वेतन का हुआ भुगतान
उदयपुर, 1 अगस्त (ब्यूरो): महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बुधवार से चल रही डाक्टरों की हड़ताल गुरुवार शाम को समाप्त हो गई। मगर इससे पहले डॉक्टरों की हड़ताल के चलते दिनभर संभागभर से आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ओपीडी के सामने रोगियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हालांकि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभालते हुए काफी हद तक मरीजों को राहत पहुंचाई, लेकिन इससे उनकी परेशानियां खत्म नहीं हुईं। हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी कई महत्वपूर्ण आॅपरेशन टालने पड़े।
मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने कहा कि डॉक्टरों के वेतन संबंधी समस्त दस्तावेजी कार्रवाई बुधवार रात तक पूरी हो गई थी और गुरुवार दोपहर तक उनका वेतन ट्रांसफर भी कर दिया गया था। उदयपुर रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक निनामा ने शाम को स्ट्राइक समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने रेजीडेंट डॉक्टरों के रूके हुए वेतन का भुगतान कर दिया है। जिसकी वजह से हम गुरुवार रात से ही काम पर वापस लौट रहे हैं।