उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस के अनुसार विजेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह चुंडावत निवासी वाजनी रोड थाना कुराबड 29 जुलाई को संत टेरेसा स्कूल सवीना के पास से गुजर रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आई एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार विजेंद्र घायल हो गया। अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात को खड़ी की बाइक सुबह गायब मिली, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार सुनील जैन पुत्र डालचंद जैन निवास से नवरत्न मॉडर्न कॉम्पलेक्स गुरु देवेंद्र धाम अपार्टमेंट भुवाणा थाना सुखेर ने 22 जुलाई की रात को अपनी मोटरसाइकिल चित्रकूट नगर में खड़ी की थी। लेकिन सुबह बाइक वहां नहीं मिली। प्रार्थी सुनील की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कपड़े की दुकान में लगाई चोरों ने सेंध, मामला दर्ज
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोर कपड़े की दुकान में घुसकर कपड़े चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार प्रमोद पुत्र लालूराम शर्मा निवासी हरिवाड़ा थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर हाल चित्रकूट नगर थाना सुखेर की अर्बन स्क्वेयर मॉल में शॉप है, जहां 26 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर बड़ी तादाद में महंगे और फैशनेबल कपड़े चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार चोरों हौंसले बुलंद, घर के बाहर से गायब कर दी वैन
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी कार चुराकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार इकबाल हुसैन रस्सावाला पुत्र सादिक अली निवासी देवाली अरोड़ा नगर खारोल कॉलोनी फतेहपुरा की सिल्वर कलर की मारुति वैन 28 जुलाई के रात को उसके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फांसी लगाकर दी युवक ने जान
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महेश (23) पुत्र शांतिलाल मेघवाल निवासी चीरवा हाल खेमपुरा में अपनी मौसी के पास रहकर टैक्सी चलाने का काम करता था। सोमवार शाम युवक खाना खाकर अपने कमरे में सोया। लेकिन अगली सुबह जब के आवाज देने पर भी युवक नहीं उठा तो मौसी ने खिड़की से देखा। युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और शीघ्र उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
युवक के हाथ से छीना मोबाइल, दो गिरफ्तार
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): शहर की सवीना थाना पुलिस ने राह चलते युवक से मोबाइल छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंकज पुत्र तेजपाल जैन निवासी आकाशदीप अपार्टमेंट सेक्टर—11 ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 21 जून की रात को वह फोन पर बात करता हुआ सड़क पर टहल रहा था। अचानक पीछे से एक बाइक पर तीन लड़के आए और फोन छीन कर फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गोविन्द पुत्र कालूलाल मीणा निवासी लाल मंगरी सवीना तथा राहुल पुत्र अर्जुनलाल मीणा निवासी रमणीघाटी काया खरपीणा गोवर्धनविलास के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।