सलूंबर 30 जुलाई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंच एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में संचालित पहल योजना शिविर जिले में लगातार जारी है। आमजन उत्साह पूर्वक शिविरों में भाग लेकर लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना-पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना में जिले में कुल 21810 लाभार्थियो ने पहल योजना कैंप में बीमा करवाया।
योजना– पीएमएसबीवाई एक साल की दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए कवरेज प्रदान करती है और यह साल-दर-साल नवीकरणीय है।
पात्रता: 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति जिनके पास एक व्यक्तिगत बैंक या डाकघर खाता है, योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र हैं।
लाभः दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 20/- रुपये प्रति वर्ष की प्रीमियम पर 2 लाख रूपये (आंशिक विकलांगता के मामले में रु. 1 लाख) का दुर्घटना मृत्यु सह विकलांगता कवर मिलता है।
नामांकन: योजना के तहत नामांकन खाताधारक के बैंक की शाखा/बीसी प्वाइंट या बैंक की वेबसाइट पर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में जाकर किया जा सकता है। योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक के एकमुश्त शासनादेश के आधार पर ग्राहक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है। योजना और प्रपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी (हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में) https://jansuraksha.gov.in पर उपलब्ध है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का उद्देश्य
मात्र 20 रुपए प्रति वर्ष के अत्यंत किफ़ायती प्रीमियम पर वंचित आबादी को कवर करना है,यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका अपना बचत बैंक खाता है और जिन्होने 1 जून से 31 मई तक की अवधि के लिए 31 मई को या इससे पूर्व वार्षिक नवीनीकरण के लिए खाते को ऑटो-डेबिट करने की सहमति प्रदान की है।
क्यों जरूरी है पहल योजना कैंप
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ साथ उन्हें सशक्त बनाना है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों का आयोजन किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहल योजना कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
जिला कलक्टर ने कहा कि मेरा ध्येय है कि जिले का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति पहल योजना कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए जिले की सभी ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पहल योजना कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 23 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इन 23 योजनाओं में किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में चल रही पहल योजना शिविर में विभिन्न 23 योजनाओं से लाभार्थियो को अब तक आधार कार्ड में 1608,जनआधार 2760, बिजली 396,बैंक खाता 9184,पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना 21810,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 11587,अटल पेंशन योजना 3909, कैटल शेड योजना 1565,कृषक परिवार 3727,म्युटेशन 1392, उज्ज्वला योजना 79,विश्वकर्मा योजना 2686,श्रम योगी मानधन योजना 2040,ई श्रम पंजिकरण 11699, विशेष योग्यजन 620,रोडवेज पास 690,जन्म प्रमाण पत्र 3973,मृत्यु प्रमाण पत्र 1501, स्काॅलरशिप( निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास 2536, पेंशन 683,पालनहार 137,कन्यादान 19,विवाह पंजीयन 1011 इत्यादि योजनाओ में अब तक कुल 85 हजार छः सौ नौ लाभार्थियों को योजनाओ से जोड़ा गया।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर– पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत ढेलाई,पंचायत समिति लसाड़िया की ग्राम पंचायत ओवरा,पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत टोकर,पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत नोली, पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत अमरपुरा,पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत पायरा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।