विद्या निकेतन में खेल दिवस का किया आयोजन,बच्चों ने विभिन्न स्पद्र्धाओं में दिखाया दमखम

फतहनगर। मंगलवार को यहां के विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में खेल दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय विकास समिति सचिव मांगीलाल सांखला थे जबकि अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल ने की। ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल ने भैया-बहनों को खेलों का महत्व बताते हुए नवीन शिक्षा नीति में खेलकूद की अनेक योजनाओं को विस्तार से बताया। इस अवसर पर किशोर वर्ग, बाल वर्ग, शिशु वर्ग की वर्ग अनुसार वॉलीबॉल, कबड्डी, खो- खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें विद्यालय के सभी भैया- बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय स्तर पर जीतने वाली टीम आगे संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी आचार्य- दीदी ने सहयोग किया। उक्त जानकारी विद्यालय के शारीरिक प्रभारी पूरणमल जीनगर ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!