रोटरी क्लब उद्यम द्वारा मदर मिल्क बैंक में बेबी किट का वितरण

उदयपुर, 30 जुलाई। रोटरी क्लब उद्यम द्वारा मंगलवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के दिव्य मदर मिल्क बैंक में बेबी किट प्रदान किए। क्लब अध्यक्ष मेखला भौमिक व सचिव मनीषा जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब ने अपने सेवा प्रकल्पों की कड़ी में प्रोजेक्ट मां के दूध की पहली बूंद फेज-1 को लॉन्च किया है, जिसमें सभी माताओं को प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के दिव्य मदर मिल्क बैंक में माताओं को बेबी किट का वितरण किया जिसमें बेबी पाउडर, शैम्पू, ऑयल, टॉवेल सहित कई सामग्री थी। किट वितरण में क्लब के देवेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार, वैभव शर्मा, विनित जैन, झूमर चक्रवर्ती सहित कई सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष मेखला भौमिक ने मां के दूध की महत्ता बताते हुए कहा कि मां का दूध एक अनमोल उपहार है जो एक नई जिंदगी को पोषण और सुरक्षा प्रदान करता है। बहुत सारे कमजोर नवजात बच्चों की मां को बीमारी या ना होने के कारण दूध नहीं मिल पाता, इस बच्चों के लिए मिल्क बैंक में दूध का दान कर बच्चों को स्वस्थ करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!