तिलक लगाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती हैं-डॉ शास्त्री

सनातन एकता सम्मेलन सम्पन्न
उदयपुर 29 जुलाई- सर्व सनातन एकता संघ द्वारा सनातन एकता सम्मेलन सेक्टर 13 स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित हुई
एकता संघ के मीडिया प्रभारी गणेश मारु ने बताया की सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत राजेंद्र सिंह राणा ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक एवं युवा समाजसेवी डॉ जिनेंद्र शास्त्री थे
डॉ शास्त्री ने कहा एकता संघ के प्रत्येक सनातनी तिलक लगाएं अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार तिलक लगाना सम्मान और गौरव का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति के दिल और दिमाग में सकारात्मकता के भाव आते हैं और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह भी शांत होते हैं। तिलक लगाने से जीवन में यश बढ़ता है और पापों का नाश होता है। साथ ही, जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।तिलक लगाना, हिंदू परंपरा में प्रयोग किया जाने वाला एक विशेष कार्य है.
अध्यक्षता करते हुए एकता संघ प्रमुख राव उमराव सिंह ने बताया की हमें अपने हिन्दू धर्म की महत्ता को जन जन तक पहुँचाना हैं साथ ही युवाओं में सनातन धर्म के मूल तत्व सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा, दान, जप, तप, यम-नियम आदि हैं जिनका शाश्वत महत्व को जगाना हैं,विशिष्ट अतिथि करण सिंह राठौड़,रवि सोनी ,ललित राणा,गोपाल नाथ,दीपक सालवी ,मनोज सोलंकी ने भी सभा को सम्बोधित किया
इस अवसर पर कुलदीप राणावत,दीपक सुथार,मोहित पालिवाल,लव सिंह,महेंद्र सिंह,चेतन कुमावत,रवि साहू,मनोज जैन,प्रफुल्ल धाबाई, माधव सिंह, प्रवीण भाई,दीपक राठौड़,सुंदर सेन आदि मौजुद थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!