वार्ड 46 में निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

उदयपुर 29 जुलाई / वार्ड 46 में विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बेकनी पुलिया पर गुलाब चंद कटारिया के विधायक मद से निर्मित पुलिया नाला फेज 01 का लोकार्पण शहर विधायक ताराचंद जैन, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भटट्,  गैराज समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चौधरी, प्रेम सिंह शक्तावत, नाना लाल वया, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू, डॉ. अलका मुंदड़ा, सत्यनारायण चौधरी, किरण तातेड़, महेश भावसार ने फीता काट कर किया। क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चौधरी ने बताया कि इस  अवसर पर अतिथियों द्वारा वार्ड में 17 लाख रू. की लागत से निर्मित नाला, नाली, क्रॉस निर्माण, 75 लाख से निर्मित बेकनी पुलिया पर नाला निर्माण व कवरिंग, 49 लाख रू. से निर्मित सड़कों का रिकार्पेटिंग , सड़क कार्य सहित विभिन्न कार्यो का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर लोकेश जोशी, मुकेश शर्मा, लोकेश गौड़, अरविंद जारौली, वेणी राम सालवी, पार्षद ज्योति लौहार, पूनम चंद मोर, करनमल जारोली, प्रेमशंकर सुथार, नरेश औदिच्य, नवीन पालीवाल, सुरेश सालवी, विजय प्रकाश विप्पलवी, सुनील वसीटा, आनंदी लाल चितौड़ा, शिवशंकर नागदा, नरेश वैष्णव, गोपाल सालवी, सुनील चितौड़ा, राजेश चितौड़ा, हरीश वर्मा, भेरूलाल पहाड़िया, धजराज मेवाडा, रोशन गायरी, भगवती लाल औदिच्य, यशवंत चौधरी, गणेश पालीवाल, विष्णु गर्ग, गिरिजा चितौड़ा, भावना माली सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!