उदयपुर निवासी राजीव मेघवाल बने सदस्य
उदयपुर, 27 सितंबर। बाल अधिकारिता विभाग आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है। इसमें उदयपुर के सेक्टर 11 निवासी राजीव मेघवाल पुत्र लक्ष्मी लाल मेघवाल को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
आदेश के अनुसार तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है जिसमें जयपुर निवासी संगीता गर्ग पत्नी रामचंद्र गर्ग, दौसा निवासी साबो मीना पत्नी बजरंग सहाय मीना एवं उदयपुर निवासी राजीव मेघवाल पुत्र लक्ष्मी लाल मेघवाल हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल कार्यग्रहण की तिथि से आगे तीन वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु पूर्व होने, जो भी पहले हो, तक होगा. ये नए सदस्य राज्य में बाल अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर अपना योगदान देंगे।