उदयपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाश रात के समय चंदन के पेड़ काटकर ले गए। पुलिस के अनुसार पुखराज सिंह पुत्र धूल सिंह निवासी सेलमा बाली राजसमंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 27 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने भुवाणा स्थित वनाराम चौधरी पुत्र पूसाराम चौधरी के मकान देवेंद्र धाम के पीछे से चंदन के पेड़ काट लिए। चुराए गए पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताला तोड़कर चोरों ने चुराई नकदी व जेवर
उदयपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने व नकदी चुरा ली। पुलिस के अनुसार वालसिंह पुत्र मेघसिंह खरवड़ निवासी रामा खरवड़ों की भागल ने पुलिस को थी रिपोर्ट में बताया कि 26 जुलाई की रात को अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घर में रखा एक सोने का लॉकेट, एक सोने का हार, दो सोने के लोंग, दो जोड़ी मछलियां, एक जोड़ी चांदी की पायजेब और 60 हजार रूपय की नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।