उदयपुर, 27 सितम्बर। पशुधन में फैल रही लंपी स्कीन बीमारी से बचाव के उपायों व रोगी पशुओं का उपचार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से प्रयास करने के फलस्वरूप काफी हद तक इस बीमारी को जिले में व्यापक रूप से फैलने को काबू में किया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने झाड़ोल, गोगुन्दा क्षेत्र का दौरा करते हुए वहां की पशुपालन संस्थाओ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की और कहा कि पशु चिकित्सक की निगरानी में वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किये जाने की कार्यवाही करे। प्रचार-प्रसार अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने संस्था प्रभारियों से आह्वान किया कि वे स्थिति के नियंत्रण होने पर भी इस रोग के प्रति सावधानी रखे अन्यथा पुनः रोग फैलने की संभावना बनती है।
संभाग में हो चुका 5.20 लाख से भी अधिक टीकाकरण
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक संभाग मे 520340 पशुओं में इस रोग के बचाव का टीका लगाया जा चुका है। जिसके तहत उदयपुर जिले में 86813, चित्तौड़गढ़ जिले मंे 104076, डुंगरपुर जिले मे 48635, बांसवाड़ा जिले में 141500, राजसमन्द जिले में 11975 तथा प्रतापगढ़ जिले में 127341 पशुओ को इस रोग से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।
–000–
अन्य पिछडा वर्ग के लिये राष्ट्रीय निगम योजना के ऋण आवेदन प्रक्रिया शुरू
उदयपुर, 27 सितंबर। राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के प्रबंध निदेषक द्वारा अन्य पिछडा वर्ग राष्ट्रीय निगम की लघु व्यवसाय दस्तकारी एवं पारम्परिक व्यवसाय एग्रीकल्चर एवं एलाइड एक्टीविटीज, न्यू स्वर्णिमा योजना (केवल महिलाओं के लिये), माइक्रो फाइनेंस योजना, महिला समृद्धि योजना इत्यादि के लिये वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों का आवंटन करते हुए ऑनलाईन पोर्टल पर अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अन्य पिछडा वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो दोहरी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हो, वर्तमान में जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3.00 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम हो व जिनके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र हो और स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, ऐसे पात्र व्यक्ति ईमित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
–000–
भीण्डर में जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित
उदयपुर 27 सितंबर। भीण्डर उपखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य सरकासर के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरुवार 6 अक्टूबर को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के द्वितीय गुरुवार 13 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन भीण्डर पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से होगा। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पंचायत और ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।