कार्मिकों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ऑफिस के रीडर को किया एपीओ एवं भू अभिलेखागार में पाई गई अव्यवस्थाओं के लिए कार्यरत पटवारियों को दिया नोटिस
भीलवाड़ा, 26 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, सांख्यिकी विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग एवं भू-अभिलेख अनुभाग के रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयो में साफ-सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड का सुव्यवस्थित संधारण किए जाने, ई-फाइल के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारण सहित कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान रीडर पद पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर एपीओ कर मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड एवं पत्रावलियों के सुव्यवस्थित संधारण नहीं मिलने, ई-फाइल के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारण नही होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं भू अभिलेख अनुभाग के जिला रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड अव्यवस्थित पाए जाने पर कार्यरत दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में रिकॉर्ड को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया।
—000—