फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से साइकिल स्टेण्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
भामाशाह किशनलाल धोलिया,सोहनलाल धोलिया एवं माधवलाल धोलिया की ओर से साइकिल स्टैण्ड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। पं.कमलाशंकर दाधीच द्वारा विधि विधान से इसका भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों के अलावा विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,माधवलाल धोलिया,समाजसेवी चम्पालाल जाट,मोहनलाल लौहार,ओमशंकर द्विवेदी,मोहनलाल जाट,बद्रीलाल जाट, प्रकाश कोठारी सहित गांव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद था। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।