प्रशासन, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मौजा गाडरीयावास कल्याणपुरा में खसरा नम्बर 232/7 रकबा 0.8316 हैक्टेयर खातेदार थावरचन्द पिता बाबरिया, रमेश पिता मेरा एवं हरजीया पिता मेरा की भूमि पर 30 टन बजरी जब्त की गई। उपखण्ड अधिकारी द्वारा मौके पर खातेदार के खिलाफ 177 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये। इस दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी धरियावद, वृत निरीक्षक धरियावद, खनन विभाग की टीम के सदस्य एवं पटवारी हल्का केशरियावाद एवं गाडरीयावास मौके पर उपस्थित रहे। की गई। उपखण्ड अधिकारी द्वारा मौके पर खातेदार के खिलाफ 177 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये। इस दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी धरियावद, वृत निरीक्षक धरियावद, खनन विभाग की टीम के सदस्य एवं पटवारी हल्का केशरियावाद एवं गाडरीयावास मौके पर उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ : कर्ममोचिनी नदी पर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़,26 जुलाई। उपखंड अधिकारी धरियावद कपिल सिंह कोठारी ने बताया की कर्ममोचिनी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के पास बनाये गये बाईपास के रात्रि में बह जाने से यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण वाहन मदवार रोड से होकर नागलिया मोड पर निकाले जा रहे है। इस संबंध में आमजन को जानकारी देने के संबंध सार्वजनिक निर्माण विभाग धरियावद को निर्देशित किया गया ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडे एवं बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण ईन्जीनियर द्वारा अवगत कराया कि आगामी 07 दिवस में पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा। वर्तमान में छोटे वाहन का आवागमन पुल से हो रहा है। जल्द से जल्द समस्त कार्य पूर्ण कर पुल का उद्घाटन करा पुल पर आवागमन चालु करने के निर्देश दिये गये एवं साथ ही बाईपास चालू बह गया है उसे 02 दिवस में दुरस्त कराने के निर्देश दिये गये।