लूट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के झाडोल थानान्तर्गत गत 7 अगस्त 22 को प्रार्थी मांगीलाल पुत्र पुनमचन्द निवासी खरडीया ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.08.2022 को मैं मेरी मोटरसाईकिल लेकर गेलाबावडी से घर खरडीया जा रहा था। रास्ते में प्रकाश पुत्र अम्बालाल लुर निवासी बरबली व सग्राम पुत्र कमला निवासी लुणावतो का खेडा ने मेरे गले पर छुरी लगाकर मोबाईल, 5000 रुपये व मोटरसाईकिल लूट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 245/2022 धारा 341, 392 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व जितेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत झाडोल के निर्देशन में भरतसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, झाडोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त सग्राम पुत्र कमला वडेरा निवासी लुणावतो का खेडा, झाडोल, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः
भरतसिंह थानाधिकारी, झाडोल, मांगीलाल स.उ.नि., रामदयाल कानि., कमलेश कुमार कानि.3165, भारमल कानि.3112।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!