उदयपुर, 23 जुलाई। केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में आत्मोदय वर्षावास में मंगलवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने कहा कि जैन दर्शन के 32 आगमों में जिनेश्वर देव की वाणी गुम्फित है। इस पंचम आरे में जिनेश्वर देव तो नहीं है पर उनकी वाणी के रूप में जिनवाणी है जिसकी देशना साधु-साध्वी देते हैं। जिनवाणी जिनेश्वर देव की तरह ही है। जिसके मन में इसके प्रति आस्था हो, उसके लिए यह कल्याणी बन जाती है। जिनवाणी का श्रवण करने वालों को जीवन जीने की कला मिल जाती है। जिनवाणी का श्रवण करने से अन्तस में सत्संग की तरंग पैदा हो जाती है। अपना कल्याण चाहने वाले जिनवाणी का सतत श्रवण करें। भगवान महावीर ने अपनी अन्तिम देशना जिसे अपुट्ठ वागरणा कहा जाता है, उत्तराध्ययन सूत्र के 36 अध्ययनों में दी। उत्तराध्ययन सूत्र की देशना देते-देते ही प्रभु महावीर निर्वाण को प्राप्त हो गए। निर्वाण की चाह रखने वाले उत्तराध्ययन सूत्र का सतत पारायण करे। उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने कहा कि हाय का पैसा घर के सुख में लाय (आग) लगाये बिना नहीं रहता। पाप का पैसा जैसा आता है वैसा ही चला जाता है। न्याय बुद्धि से कमाया गया धन चारों कषायों को मंद कर सम्यक्त्व की प्राप्ति में सहायक बनता है। धर्मसभा को रत्नेश मुनि जी म.सा. ने भी सम्बोधित किया। उदयपुर श्रीसंघ के अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने बताया कि महाराष्ट्र के हिंगणघाट से पधारे श्रावकों ने 2025 का चातुर्मास हिंगणघाट में करने की विनती आचार्यश्री जी के चरणों में रखी। इसके साथ ही मुम्बई, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों से दर्शनार्थियों का आवागमन निरन्तर जारी है।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews17 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews18 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews19 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...