चांदी पर 9% कम हुई इंपोर्ट ड्यूटी

उदयपुर के हैंडीक्राफ्ट और नाथद्वारा के श्रीजी के सेवा के सामान और मीनाकारी को मिलेगा बूस्ट- सीए रोहिणी
उदयपुर.बजट में सोना-चांदी  पर बड़ा ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री  ने सोना, चांदी और प्लेटिनम पर इम्पोर्ट ड्यूटी में 9% की भारी कटौती का ऐलान किया है। सोने-चांदी पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दिया गया है। एक किलो चांदी पर 12,700 रुपये ड्यूटी थी. इसमें एक किलो पर 7,600 रुपये की ड्यूटी कम हुई है। इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने से उदयपुर की हैंडीक्राफ्ट मार्केट और नाथद्वारा के श्रीनाथजी के सेवा के समान और मीनाकारी को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। सीए- सीएस रोहिणी वाचार ने बताया की चांदी की कीमत कम होने से उत्पादों की मांग बढ़ेगी।  नाथद्वारा की मीनाकारी और श्री जी के सेवा के सामान जैसे सिंहासन, कुमकुम डिब्बी सहित 100 प्रोडक्ट नाथद्वारा में बनाए जाते हैं। इनकी पूरे देश सहित विश्व में खासी डिमांड है। नाथद्वारा में प्रतिदिन 1000 किलो चांदी का व्यापार होता है। इसके साथ ही उदयपुर में चांदी से हैंडीक्राफ्ट के सामान बनाए जाते हैं। जिसमें चांदी के परत की कुर्सियां और अन्य सजावट के सामान हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!