उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका एवं शांतिराज हॉस्पिटल (पिंक आईवीएफ) के साझे में रविवार को साप्ताहिक फ्री एंटीनेटल केयर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्चना जैन ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों सहित उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि इस निशुल्क कैंप में कई गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लिया।उक्त केप 21 जुलाई से 27 जुलाई तक लगाया जाएगा। क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक मातृशक्ति को लाभ पहुचाना है।
पूर्व अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि शिविर में सचिव रजनीश कुमावत,अस्सिस्टेंट गवर्नर भव्या गर्ग, डॉ.विनीत छादवानी, भानु पूर्बिया, हरिओम पालीवाल, शरद बंसल, ओम दवे आदि ने भी अपने विचार रखे।