जीवन को धर्ममय बनाने का समय चातुर्मासःसाध्वी डॉ संयमलता

गुरू पूर्णिमा पर आज होगा गुरु का जीवन में उपकार विषय पर व्याख्यान
उदयपुर। श्रमण संघीय साध्वी डॉ.संयमलता ने कहा कि चातुर्मास का लक्ष्य यही है कि अपने जीवन को संयम पथ पर मोड़ें। बुरी आदतें छोड़कर जीवन को संयमित बनाने का लक्ष्य रखें। तप व आराधना करें। जैन परिवार पढने-लिखने, डिग्रियंा हासिल करने और व्यवसाय करने में तो श्रावक-श्राविकाएं लगातार आगे बढ़ रहे हैं लेकिन समय नही होने का बहाना करते हुए धर्म के रास्ते से भटक रहे हैं। ऐसे मे सभी जैन समाज के लोग चार महिने गुरूवाणी का लाभ ले और अपने जीवन को परमात्मा के साथ जोडने का महत्वपूर्ण कार्य करे।
वे शनिवार 20 जुलाई को शहर के सेक्टर चार के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में स्थित “सुधर्मा दरबार’ में चातुर्मास के प्रथम दिवस पर आयोजिम धर्मसभा को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि संत के लिए विहार जरूरी है तो वर्षावास भी जरूरी है। जीवांे की विराधना से बचने के लिए कर्मों की निर्जरा हेतु साधु संत चार माह के लिए एक स्थान पर स्थिरवास करते हैं। वर्षा ऋतु में चारों ओर जीवोतपत्ती खूब बढ़ जाती है, इन जीवों की रक्षा के लिए आहार संयम करते हुए तप साधना जरूरी है। आत्म चिंतन आत्ममंथन आत्म शुद्धि का संदेश लेकर आया है चातुर्मास। म. सा. ने आगे सभी से तप त्याग व धर्म आराधना के शुभ संकल्प लेकर तथा मन में रहे किसी प्रकार की वेर भावना को त्याग कर भक्ति भाव से रिचार्ज होने की सीख दी।
महासती अमितप्रज्ञा ने चातुर्मास का महत्व बताते हुए कहा कि अष्ट कर्मों को नष्ट करने आया है चातुर्मास, मोह माया के बंधन को, तेरे मेरे के झगड़े को मिटाने आया है चातुर्मास। छोटे-छोटे नियम त्याग से जीवन में दाग नहीं लगता। त्याग, संयम और वैराग्य का समय चातुर्मास है और चातुर्मास शब्द की सविस्तार व्यख्या करते हुए चातुर्मास के नियमों से जन समुदाय को अवगत कराया। प्रवचन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने दो माह रात्रि भोजन नहीं करना व कंद मूल इत्यादि जमींकंद उपयोग नहीं करने के पच्चक्खाण ग्रहण किये। गुरु पुर्णिमा पर विषेष प्रवचन ‘गुरु का जीवन में उपकार’ नामक विषय पर उद्बोधन होगा।

रोटरी क्लब उदयपुर का रक्तदान शिविर आज,101 यूनिट का लक्ष्य
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर व भण्डारी केयर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई रविवार को प्रातः 9 से डेढ़ बजे तक रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!