उदयपुर, 20 जुलाई। केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में आत्मोदय वर्षावास में शनिवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने कहा कि जीवन में सुख पाना है तो चातुर्मास में चार बातों पर अमल करें पहली-सभी जीवों से मैत्री करें, इससे आपका पुण्य बढ़ेगा, जियो और जीने दो का सूत्र सभी जीवों के प्रति मैत्री से ही सार्थक बनता है। दूसरी-जिन भक्ति करें, तीर्थंकर, केवली, सिद्धादि की भक्ति करने से जीव तीर्थंकर गोत्र का बंध कर तीर्थंकर भी बन सकता है, तीसरी-जीवन की शुद्धि करें-इस हेतु संवर, कर्मों की निर्जरा, समता भाव रखते हुए पापों से रोज पीछे हटने का संकल्प करें और चौथी-जीवन में जागृति लाएं, कुमारपाल राजा ने आचार्य हेमचन्द्र जी के सम्पर्क से जैसे अपने जीवन को जागृत बनाया वैसे ही सभी सदप्रवृत्तियों व सदकार्यों को करते हुए जागरूकता लाएं तथा आत्मोन्नति के लिए अपने प्रयास तेज करें। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने कहा कि धन न्याय संगत रीति से कमाना चाहिए। नीति से कमाया गया धन व्यक्ति के जीवन में समस्या पैदा नहीं करता। धन कमाना चाहते हैं तो भी धर्म करें। रत्नेश मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि जिसकी वाणी रसवती, क्रिया श्रमवती, लक्ष्मी जिसकी दानवती हो, उसका जीवन सफल हो जाता है। धर्मसभा को महासती श्री पद्मश्री जी म.सा. एवं सिद्धिश्री जी म.सा. ने भी सम्बोधित किया। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के मंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने बताया कि 500 तपस्वियों की तेले की तपस्या की पूर्णाहूति रविवार को होगी, जिनका सामूहिक पारणा सोमवार को कराया जाएगा।
Related Posts
-
जिला कलक्टर ने किया रोशनी से नहाए शहर का अवलोकन
Udaipurviews19 hours agoदीपावली की पूर्व संध्या पर शहर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा व्यापारियों और आमजन से किया संवाद, लिया फीडबैक उदयपुर, 29 अक्टूबर। दीपावली की पूर्व संध्या पर धनतेरस के अवसर पर मंगलवार... -
भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार
Udaipurviews21 hours agoसोसायटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ने किया स्वागत उदयपुर, 29 अक्टूबर/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यक... -
महेश सेवा संस्थान को भट्टड़ परिवार द्वारा दो कंप्यूटर भेंट
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 29 अक्टूबर। महेश सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य और प्रथम अध्यक्ष रामचंद्र भट्टड़ ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्वर्गीय श्रीमती मदन कुमारी भट्टड़ की स्मृति में महेश प... -
वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा व सुभाष शर्मा को पितृशोक
Udaipurviews21 hours agoहिंडौन सिटी के ख्यातनाम शिक्षाविद् और कवि रामगोपाल शर्मा का निधन हिंडौन सिटी, 29 अक्टूबर। पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण के प्रभारी जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा व राजस्थान पत्र... -
मलंग बीट्स ऑडिशन का सफलतापूर्वक समापन, उमंग और उत्साह के साथ प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा : मुकेश माधवानी
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में मलंग बीट्स के गोल्डन वॉइस के तीन दिवसीय ऑडिशन का समापन सोमवार को हुआ। ऑडिशन का आ... -
अश्विनी बाजार व्यापार संघ का उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष आयोजन
Udaipurviews21 hours agoसुरों की मण्डली के सुर साधकों का दीपावली पर पहला ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो उदयपुर - अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा दीपावली पर्व पर उदयपुर शहर वासियों के लिए शहर की जानी-मानी सांस...