जगन्नाथ यात्रा के दौरान कुछ ऐसी रहेगी शहर में यातायात व्यवस्था

उदयपुर, 6 जुलाई (ब्यूरो): भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा रविवार को निकाली जाएगी। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर के ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए गए हैं। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे जगदीश मन्दिर, जगदीश चौक, उदयपुर से भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा जगदीश चौक मुख्य मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का चौक, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आर.एम.वी. रोड, कैलाश कॉलोनी, कालाजी-गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मन्दिर पर लगभग रात्रि 12 बजे समाप्त होगी। जुलूस के दौरान निम्नांकित मार्गों पर दोपहर 12 बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य आमजनों के समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। व्यापारियों एवं आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें एवं यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।
रथ यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन इस प्रकार से रहेगाः-
1. चांदपोल से जगदीश चौक तक।
2. हाथीपोल से घण्टाघर हो जगदीश चौक तक।
3. तीज का चौक से भड़भूजा घाटी, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक।
4. रंग निवास से भट्टियाणी चौहट्टा हो जगदीश चौक तक।
5. पुराना कन्ट्रोल रूम से स्थल मन्दिर, मार्शल चौराया, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार हो तेलियों की माता तक।
6. सांय 6 से 10 तक आर.एम.वी. रोड सूरजपोल थाने के सामने नो-व्हीकल जोन रहेगा।
7. काला जी गौराजी तिराहा से गुलाब बाग रोड बर्फ फैक्ट्री हो उदियापोल में नो पार्किंग जोन रहेगा।
8. आरएमवी स्कूल के सामने आरती में शरीक होने वाले आमजन के दुपहिया वाहनों की पार्किंग आर.एम.वी. स्कूल के परिसर में रहेंगी।
नोट:- 1. एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागू नहीं है।
2. नो पार्किंग में खडे वाहनों को यातायात पुलिस उदयपुर के द्वारा क्रेन / टैम्पू से लिफ्ट किया जाएगा।
3. आमजन से अनुरोध है कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं करें एवं यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!