उदयपुर, 06 जुलाई। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डॉ सुनील जोशी को निदेशक प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग के पद पर नियुक्त किया गया। श्री जोशी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में श्री जोशी सीटीएई कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। प्रोफेसर सुनील जोशी के पास 30 वर्षों का अध्यापन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने वायरलेस संचार, सेंसर और रोबोटिक्स के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वायरलेस संचार के क्षेत्र में श्री जोशी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने एमपीयूएटी, उदयपुर में कृषि क्षेत्र में विकास के नए आयामों को स्थापित करते हुए विभिन्न आधुनिक तकनीकों का विकास किया है।
डॉ जोशी एमपीयूएटी में निदेशक नियुक्त
