चिरंजीवी ग्राम सभा में होगा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार :सीएमएचओ
उदयपुर, 24 सितंबर। चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं के सतत क्रियान्वन और उनकी प्रगति की समीक्षा हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने खंड मावली की बैठक पंचायत समिति मावली के सभागार में ली। खंड स्तरीय बैठक में फ्लैगशिप योजनाओन एवं अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वन की जानकारी ली।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रोग्राम मैनेजर जी एच राव एवं सदाकत अहमद ने विभागीय योजनाओं की संस्थावार रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे कम प्रगति वाले सेक्टर प्रभारियों से इस संबंध में जवाब तलब किया गया।
फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए आमजन तक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देश दिए।
समीक्षा करते हुए सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ अंतिम छोर तक ग्रामीण तक आमजन तक पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि आमजन को उस योजना के बारे में जानकारी हो। अतः विभागीय योजनाओं का आमजन के बीच व्यापक प्रचार प्रसार कर पात्र लोगो को योजनाओं से जोड़ने से ही इन योजनाओं का मूल उद्देश्य साकार होगा।
सीएमएचओ ने विभागीय योजनाओं के समग्र कियानवन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए राज्य सरकार के आमजन को निशुल्क उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। डॉ बामनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शेष रहे परिवारों का शीघ्र पंजीयन करवाने, निशुल्क दवा एवम् जाँच योजना में शत प्रतिशत लाभ देने, राजश्री एवम् जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान, गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जांचों सहित योग्य दंपतियों का सर्वे कर उनको सुगमता से परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। बैठक में ब्लॉक के सभी संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सभी एलएचवी, एएनएम एवं सी एच ओ उपस्थित थे।