श्री विश्वेश्वर महादेव का पाटोत्सव व ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न

उदयपुर, 21 मई। औदिच्य समाज विकास समिति के विश्वेश्वर महादेव का पाटोत्सव एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष केशवलाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में शंकर लाल शर्मा, विष्णु शंकर औदिच्य, कन्हैयालाल शर्मा, जगदीश शर्मा, कमला शंकर शर्मा, जगदीश शर्मा बेडवास आदि ने अपनी भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार प्रातः समाज के प्रतिनिधि किशन लाल शर्मा, मैदान लाल व्यास, कमला शंकर शर्मा एकलिंगपुरा, हुकमी शंकर शर्मा व भूरीलाल शर्मा बेडवास ने श्री विश्वेश्वर महादेव का अभिषेक कर आचार्य के सानिध्य में हवन व पूजन किया। हवन-पूजन के पश्चात अभिजीत मुहूर्त में सेकड़ो समाजजन ओर ग्रामवासियो की उपस्थिति में श्री विश्वेश्वर महादेव व संकट मोचन हनुमान मंदिर का ध्वजारोहण हुआ।हवन की पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती की गई। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं ओर प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र छात्राओं को समाज की केंद्रीय कार्य कारिणी एवम समाज के कुटुम्ब अध्यक्षो द्वारा सम्मान किया गया । डॉ. शंकर लाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘अर्पण के प्रकाशन‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर हुए औदिच्य समाज विकास समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में श्री केशव लाल व्यास को सर्वसम्मति से पुनः दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर चयन किया गया साथ ही पूरी कार्यकारिणी यथावत रखी गई। समारोह में केंद्रीय कार्यकारिणी संरक्षक श्री गोपी लाल शर्मा बेदला, अध्यक्ष श्री केशव लाल व्यास बड़गाँव, उपाध्यक्ष डॉ. शंकर लाल शर्मा डबोक, श्री डाल चंद शर्मा बेडवास, महामंत्री श्री कमला शंकर शर्मा एकलिंगपुरा, कोषाध्यक्ष श्री शंकर लाल शर्मा एकलिंगपुरा, महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी बेदला एवम कार्यकारिणी, युवक संगठन अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा एकलिंगपुरा, बड़गाँव अध्यक्ष श्री मदन लाल व्यास, बेदला अध्यक्ष श्री तुलसी राम जोशी, प्रतापनगर अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल शर्मा, बेडवास अध्यक्ष श्री उदय लाल शर्मा, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा अध्यक्ष श्री देवी लाल जोशी, काल भाटा अध्यक्ष श्री देवी लाल शर्मा, एकलिंगपुरा अध्यक्ष श्री जमना शंकर शर्मा, एवम सभी गॉवों के समाजजन एवम ग्रामवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे  महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!