जन आधार प्राधिकरण अधिकारी ने सांख्यिकी कार्यालयों का किया निरीक्षण

उदयपुर, 25 जून। जन आधार प्राधिकरण अधिकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने जिला सांख्यिकी कार्यालय, उदयपुर, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय कुराबड एवं गिर्वा तथा पंचायत समिति गिर्वा परिसर में स्थित ई-मित्र सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने ई-मित्र सर्विसेज से संबंधित दस्तावेज जांच कर आवेदकों एवं आमजन से संवाद किया तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु ई-मित्र धारकों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उदयपुर जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भण्डारी, बीएसओ दीपा डामोर एवं बनवारी लाल बुम्बरिया उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक स्वरूप ने विभाग के सभी अधिकारियां एवं कार्मिको के साथ विभागीय कार्यों को समीक्षा बैठक ली एवं जिले के विभागीय कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शत प्रतिशत समाधान एवं पहचान पोर्टल पर पेडिंग ई-साईन प्रकरण, जन आधार हेल्प डेस्क के माध्यम से जन आधार योजना के समस्या समाधान, प्रकाशन, एसडीजी, एएसआई, स्थानीय निकाय लेखे, जन्म- मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, ई-ग्राम, कृषि समंक, फसल कटाई प्रयोग एवं संस्था आधार आदि विभागीय कार्यों पर चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उदयपुर जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक निदेशक पीयूष कुमार भण्डारी ने विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय कुराबड एवं गिर्वा के निरीक्षण के दौरान स्वरूप ने आमजन से जुड़ी योजनाएं जन आधार, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन एवं पहचान पोर्टल पर पेडिंग ई-साईन प्रकरणो के निस्तारण के निर्देश दिए, साथ ही स्थानीय निकायों के लेखे, ई-ग्राम परियोजना, ब्लॉक प्रकाशन आदि कार्यों की समीक्षा की।

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्त
उदयपुर, 25 जून। अग्निवीर सेना भर्ती रैली वर्ष 2024-25 का आयोजन उदयपुर जिले में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी को समन्वयक अधिकारी एवं बड़गांव की उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती सीमा तिवारी को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बड़गांव उपडाकघर में आधार पंजीकरण-संशोधन सेवा शुरू
उदयपुर, 25 जून। डाक विभाग उदयपुर मण्डल की ओर से बड़गांव स्थित उपडाकघर में आधार पंजीकरण एवं संशोधन के लिए आधार काउंटर की शुरुआत की गई है। प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय गाडेकर ने बताया कि मंगलवार से नागरिकों की आधार संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए बड़गांव उपडाकघर में आधार संबंधित कार्य जैसे आधार कार्ड पंजीकरण, नवीनीकरण और अद्यतन शुरु किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!