तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा टाउनहॉल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आज समापन हुआ।
संस्थान के महासचिव महावीर नागदा (जैन) ने बताया कि योग गुरू मीनल पोखरा द्वारा शिविर में सभी शिविरार्थियों को प्रतिदिन योग को अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाते हुए योग के समस्त आसन जिन्हें किस स्थिति में , कहां , कैसे , कब , किसको और कितना योग करना चाहिए इन सभी बातों का अच्छे से मार्गदर्शन करते हुए बड़े जोश , उत्साह से शिविर को संपन्न कराया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच ने बताया योग प्रशिक्षक मीनल पोखरा की प्रतिभा और योगशिक्षा प्रस्तुति से प्रभावित होकर शिविर में अतिथि वंदना कुमार , दीपिका मेहता , अनीता कृष्णानी एवं संस्थान के सदस्य गोविंद सिंह शर्मा , बृजमोहन वशिष्ठ , आशिक आलम , गरिमा नागदा ,सुनीता जैन , मंजू जैन  ( नागदा ) , गीता वशिष्ठ , हसीना बानो ने मीनल को मोटिवेशन के लिए उपरना, शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
जिला सचिव एडवोकेट अशोक पालीवाल ने बताया कि शिविर संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच के निर्देशानुसार और उनके नेतृत्व में तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न हुआ। शिविर में इसी के साथ संस्थान के साथी  हरिओम सेन , भागवत मेहता , संजय व्यास , अनिल जैन , घनश्याम माली , योगेश कुमावत , मदन लाल चुंडावत , राजकुमार सांगानेरिया , गोपाल चौहान , कैलाश बोराणा , शांति स्वरूप , प्रक्षाल जैन , गहरी लाल जी ( आमेट वाला ) , रमेश राय कारसेवी साथी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!