उदयपुर। पशु पक्षियों की सेवा तथा उन्हें सड़क पर ही चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को समर्पित संस्था “इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसाइटी” की ओर से पक्षियों हेतु नि:शुल्क परिंडा वितरण अभियान के प्रथम चरण में आज 23 जून रविवार सुबह 6 बजे से फतहसागर फिश एक्वेरियम के पास 251 परिण्डो का वितरण किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया कि “चोंच भर प्यास का समाधान, एक परिंडा हमारा योगदान” आदर्श नारे के साथ आगामी दिवसों में इस अभियान द्वारा उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों हेतु नि:शुल्क परिंडे वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों प्रमोद पांडे , स्नेहा , प्रभा, दीपा पंत, अंशुल पांडे आदि ने अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान की।