बांसवाड़ा : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा दिये निर्देश

विकास कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नही – जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव
बांसवाड़ा, 14 जून/ जिला कलक्टर डॉ श्री इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता मे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समस्त विकास अधिकारी,सहायक अभियंता,एमआईएस मैनेजर (ईजीएस) आवास प्रभारी, ब्लॉक कॉडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन संबंधी योजनाओं व कार्यो की अब तक की प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व ढि़लाई नही होने दे जांच के दौरान पाई जाने पर संबंधी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने चाहिये। नये कार्यो की स्वीकृति देने के साथ- साथ जारी कार्य पूर्ण करवाएं। सभी विकास कार्यो का पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करवातें हुए जिलें के विकास को आगे लाएं।

उन्होंने मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल में श्रमिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने जिसमें छाया के लिए टेंट व्यवस्था, पानी,तत्काल उपचार के लिए मेडिकल किट मरहम पट्टी उपलब्ध कराने के लिए रोजगार सहायक व मेटों को पाबन्द करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने पंचायत में चल रहें विकास कार्यो का औचक निरीक्षण करंे और वस्तुस्थित को देखे और आवयश्यक कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विकास कार्य के हर स्तर की जांच करे।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कहा कि जो कार्य अघूरे है उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाएं । बैठक में प्रधानमंत्री आवास कार्य, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित ग्रामीण व पंचायत में हो रहे विकास कार्यो में कम प्रगति पर संबंधी अधिकारी को फटकार लगाई और कहा कि वे अपनी कार्यशौली में सुधार लाएं और कार्य को पूरा कर।

 बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्रूकारी अधिकारी वीसी गर्ग ने ग्रामीण व पंचायत राज द्वारा चल रहें कार्यो व अधूरें कार्यो, पूर्ण कार्यो की जानकारी दी। बैठक में समस्त विकास अधिकारी सहित संबंधी योजनाओं के सहायक अभियन्ता, एमआईएस मैनेजर मौजूद थे।

कई वर्षों से उपेक्षित लोधा चौराहे का कायाकल्प जल्द ही – संभागीय आयुक्त, संवेदनशीलता लाई रंग, आवागमन में होगी सुविधा, लोधा से जानामेडी ओैर मयूर मिल, दाहोद रोड को किया चौडा

बांसवाडा,14 जून/ संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा डॉ. नीरज के. पवन की द्वारा बांसवाड़ा संभाग के विकास व सौन्दर्यकरण को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य को गति दे रहें इसी के तहत डूंगरपुर मार्ग के व्यस्ततम चौराहे लोधा चौराहे का विकास जल्द ही करवाया जायेगा। इसी के तहत डॉ पवन द्वारा शुक्रवार को प्रातः 08 बजे लोधा से जानामेडी ओैर मयूर मिल केनाल के सहारें नई सडक निर्माण कार्य  क्षेत्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद रहकर कैनाल के पास बंद पड़े मार्ग को हाथें हाथ  साफ करवाकर चालू करवाया गया। मौके पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी को मौक पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि काम को त्वरित गति से पूरा करवाएं।

 डॉ. नीरज के पवन द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है चूंकि वहां नवोदय विद्यालय, न्यू लुक स्कूल, मूक बधिर विद्यालय, संजीवनी कॉलेज जैसे कई सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं होने के साथ ही मूयर मिल व आवासीय कोलोनी होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। अतः उक्त संकरा मार्ग होने से किसी दुर्घटना को नजरंदाज नहीं किया जा सकता इसलिए डॉ. पवन ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए कैनाल के पास वाले मार्ग को चालू करवाया। जल्द ही वहां सड़क चौड़ाईकरण कर संस्था (भामाशाह) के माध्यम से चौराहा निर्माण करवाया जायेगा।

दाहोद रोड का भी होगा चौडीकरण :  इसी के साथ ही संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार दोपहर को कस्टम चौराहा से राजतालाब रोड पर हो रहें अतिक्रिमण को मौके पर जाकर हटवानें के नगरपिषद को निर्देश दिये । उन्होंने दाहोद रोड से डूगरपुर रोड जाने के लिए नई रोड की शुरुवात व चौडीकरण का कार्य शुरु करवाया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियो के लिए बैठक आयोजित- योग दिवस का आयोजन व्यापक स्तर पर आमजन की सहभागिता से किया जाए – जिला कलक्टर

बांसवाड़ा, 14 जून/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ) का आयोजन जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुचारू और व्यवस्थित रूप से किए जाने के संबंध में जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई । बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों एवं उपखंडों पर इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए । बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीसी गर्ग, सहित विभागीय अधिकारी व विभिन्न संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक मे जिला कलक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी। श्री यादव ने कहा कि सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें एवं योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अभीषेक गोयल ने योग दिवस के आयोजन के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया पर व्यापक पर स्तर प्रचार-प्रसार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी योग दिवस का आयोजन खेल स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम- योग स्वयं एवं समाज के लिए 21 जून को प्रात साढे छः बजे पर खैल मैदान (स्टेडियम )पर आयोजित होगा संभाग स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

जिला आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक पीयूष जोशी ने बताया कि 18 जून तक हाउसिंग बोर्ड स्थित योग , प्राकृतिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र पर  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर 18 जून सायं 5 बजे तक निबंध लिखकर जमा कराया जा सकता है तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मॉमेन्टों प्रदान कर एवं 10 अन्य को सात्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार योग दिवस पर खेल स्टीडियम में 10 महिला एवं 10 पुरुषों क्षरा योग का बेहत्तर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!