उदयपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी के प्रबंधक अनुपम तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने कंपनी परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग होने के साथ-साथ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्याप्त संतुलन हेतु आवश्यक है। वृक्षारोपण की महत्ता बताते हुए उनके रखरखाव पर भी जोर दिया। आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके भयावह परिणाम भी हम सबको देखने को मिल रहे हैं ।
इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बी.बी सिंह, पंकज कोठारी, मयंक तिवारी,अनिल मजूमदार, जनरल मैनेजर रमेश सराफ, जी.एस राठौड, राकेश शर्मा, अक्षय प्रभाकर, पीयूष गुप्ता ,रवि वैष्णव आदि ने भी संबोधित कर पर्यावरण के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया।
पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
