डी पी एस, उदयपुर के 23 विद्यार्थीयों का नीट-2024 में चयन

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा बारहवीं के जीव विज्ञान के 23 विद्यार्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु परीक्षा नीट-2024 में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर अपनी उच्च बौद्धिक क्षमता व कौशल का परिचय दिया है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि  प्रारंभ से ही अध्ययन के प्रति समर्पित, प्रतिभावान व कुशाग्र बुद्धि अजीम अहमद ने 676 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया है। इसी प्रकार विद्यालय के अन्य प्रतिभाशाली छात्र आलिख्या सोनी, अभिनव प्रताप सिंह,  दिव्यांश टेलर,  रिदम जैन, वनीशा मट्टा, अभिवीर शारदा, खुशी जोशी, लक्षराज सिंह बाघेला, आदित्य भट्टाचरजी,  प्रेम वैश्य, निलय जैन, सेजल राव, लक्ष्यजीत सिंह शेखावत, होमिका सोनी, अश्वत चौधरी, पार्थ मीणा,  सनराज दास, हिया सिंघवी, सिदरा खान, अम्मार अली, दिव्या चौहान तथा हरदीप सिंह ने अपने अथक परिश्रम से बहुत ही अच्छे अंकों से नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण का प्रथम पड़ाव पार कर लिया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रो.वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!