उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शहर के बेरोजगारों को स्कील ट्रंेनिंग देने हेतु वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापना की जायेगी।
रोटरी क्लब उदयपुर की आज एक निजी होटल में आयोजित बोर्ड बैठक में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने उक्त आशय की जानकारी दी। मेहता ने बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में रोटरी टाया वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापना करनें का निर्णय लिया गया। जिसकी इसी माह स्थापना की जायेगी।
गिरीश मेहता ने बताया कि इस सेन्टर में जरूरतमंद व हुनरमंद छात्र-छात्रों व युवाओं की प्रतिभा निखारनें हेतु एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु मशीन,कम्प्यूटर,सिलाई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। रोटरी टाया थैरेपी सेन्टर में भी जनसेवा हेतु आधुनिक मशीनें खरीदी जायेगी। जिससे जनसेवा हेतु व्यक्तियों एवं समाज को अधिकाधिक लाभ मिलें।
सचिव विवेक व्यास ने बैठक की मिनिट्स को पढ़ा। पूर्व प्रानतपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि जनसेवा कार्य हेतु लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. अजय मुर्डिया,बी.एच.बाफना,पी.एस.तले
बेरोजगारों को स्कील ट्रेनिंग देने हेतु रोटरी उदयपुर करेगा रोटरी टाया वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापनाःगिरीश मेहता
