उदयपुर 02 जून, 2024 प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट, प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2024, दिनाॅंक 02 जून 2024 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.10 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । प्रो0 लोकेश गुप्ता, जेट परीक्षा शहर समन्वयक एवं अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 6888 परीक्षार्थियों में से 6366 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, यानि कुल उपस्थिति 92.42 प्रतिशत रही । सभी परीक्षा व्यवस्थाऐं सुचारू रूप निष्पादित की गई, इस परीक्षा हेतु मप्रकृप्रौविवि उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, दुग्ध एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मो.सु.वि.वि. के वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय विंग-ए, भूपाल नोबल्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, बी0एन0 कन्या महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, राजकीय मींरा कन्या महाविद्यालय, राजकीय गुरू गोविन्द सिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय फतह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय कन्या सीनियर सैकण्ड्री रेजीडेन्सी स्कूल, गुरू नानक पब्लिक कन्या पीजी महाविद्यालय, गुरू नानक पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहित 15 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये । सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी । डाॅं0 अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से निर्भय होकर परीक्षा दे सके इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों का गठन किया गया । परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई गई, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे । परीक्षा कक्ष में जूतों का पहनना व मोबाईल फोन का प्रयोग वर्जित रहा । डाॅं0 राम हरि मीणा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन, सुचारू एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने में विभिन्न समन्वयकों, औचक निरीक्षण दल, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, सह केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं विश्वविद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा, जिस हेतु आभार व्यक्त किया गया । डाॅं0 राम हरि मीणा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सभी केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई तथा किसी भी केन्द्र से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली ।
Related Posts
-
उदयपुर की सफाई व्यवस्था और आवारा पशु समस्या को लेकर यशवर्धन राणावत ने ज़िला कलेक्टर से की मुलाक़ात, त्वरित कार्रवाई की मांग
Udaipurviews8 minutes agoउदयपुर। शहर के पर्यटन विकास और स्वच्छता से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर यशवर्धन राणावत, जो होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष, बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष, मेवा... -
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से की शिष्टाचार भेंट
Udaipurviews9 minutes agoनई दिल्ली। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उ... -
हाड़ौती क्षेत्र के शैल चित्रों की पुस्तक का हुआ विमोचन
Udaipurviews10 minutes agoउदयपुर 05 फरवरी / इन्टेक उदयपुर चेप्टर द्वारा प्रकाशित हाड़ौती क्षेत्र के उपरमाल पठार में उपलब्ध प्रागैतिहासिक काल के शैल चित्रो पर आधारित पुस्तक का विमोचन जनार्दन राय नागर राजस्था... -
संविधान और संस्कृति पर चर्चा करने उदयपुर में जुटेंगे युवा इतिहासकार
Udaipurviews11 minutes ago-भारतीय इतिहास संकलन योजना के अंतर्गत नवम युवा इतिहासकार राष्ट्रीय संगोष्ठी उदयपुर में 8-9 को -भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे उद्घाटन उदयपुर, 5 फरव... -
इंजी. राजेंद्र डागा को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
Udaipurviews13 minutes agoउदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद के ट्रस्टी इंजी. राजेंद्र डागा को इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेण्टर, जयपुर में सम्मानित किया गया। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष... -
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews21 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह...