फतहनगर। ईंटाली बालाजी गोधाम गौशाला में चल रही भागवत कथा महापुराण के तीसरे दिन शनिवार को कथा प्रवक्ता अनुजदास महाराज ने बताया कि राजा के राज्य में तीन चीज निःशुल्क होनी चाहिए यथा स्वास्थ्य, न्याय और शिक्षा। राजा परीक्षित भी बहुत ही दयावान और संस्कारवादी राजा थे और अपने पूर्वजों की गलती के कारण अपराध धारण कर लिया और यह सब अपराध राजा को छोटी कमाई से बने हुए मुकुट पहने से हुआ। वह ईमानदारी से नहीं बनाया गया। जब राजा परीक्षित ने अपना मुकुट उतारा और अपनी गलती का प्रायश्चित हुआ तब कहा कि मैंने बड़ी भारी गलती की है। महाराज ने यह भी बताया कि वर्तमान में चल रहे कलयुग कलिकाल में फंसकर जो बुरे कामों में लग रहे हैं वह अपनी बर्बादी का कारण बन रहे हैं। कलिकाल के दुष्प्रभाव से जो कमाया हुआ धन आता है तो वह व्यक्ति को बर्बाद कर देता है। चटनी रोटी खा लेना मगर बेईमानी से धन कमाया तो कमाया गया धन बीमारी का कारण होगा और उनके घर में गूंगे व अपाहिज बच्चे पैदा होगें। उन्होने कहा कि माता-पिता की कमजोरी और संस्कारों की कमी के चलते लव जिहाद हो रहे हैं। 18 वर्ष की आयु तक बच्चे अपने मां-बाप के घर बड़े हो रहे हैं,मगर संस्कारों की कमी के चलते मां-बाप की पगड़ी उछाल रहे हैं। भारत को गौ माता की हत्या का कलंक है। उसके निवारण के लिए प्रत्येक सनातनी को अपने घर में एक-एक गौ माता पाल कर सेवा करनी होगी तभी भारत हिंदू राष्ट्र बन सकेगा और हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा। कथा के दौरान शिव पार्वती विवाह को झांकी के माध्यम से दर्शाया गया। भामाशाहों का सम्मान किया गया जिसमें लक्ष्मी लाल दीपावत नवानिया की ओर से मृत पशुओं को ले जाने के लिए गो रथ के वास्ते 51000 की राशि भेंट की गई। बीमार गौ माता को उठाने के लिए लिफ्ट मशीन की कीमत 31000 रुपए है उसे तीन भामाशाहों ने मिलकर भेंट की जिनमें गुड्डू जनवा अरनेड,परसराम जनवा पिताजी का खेड़ा व शंकरलाल जनवा सारंगपुरा को सम्मानित किया गया। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव से कथा का रसपान करने श्रद्धालु आ रहे हैं।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews17 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews19 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews19 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...