बड़ा आदमी नहीं भला आदमी बनाते हैं संस्कार शिविर : सम्राट शास्त्री

सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर में शिविरार्थी सिख रहे जैन विधि की पूजा-अर्चना  
उदयपुर  29 मई । शहर के 24 जैन मंदिरों में आयोजित श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के विद्वानों द्वारा उदयपुर नगरी परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर महाराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष एवम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के उत्कृष्ट त्याग तपस्या को समर्पित गुरु उपकार महोत्सव रूप एक साथ आयोजित किए जा रहे चार दिन हुए पूर्ण सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर के चौथे दिन विधिध आयोजन हुए।  शिविर संयोजक सम्राट शास्त्री ने बताया कि इस शिविर अनेक भव्य प्राणी जिनवाणी रस पान कर संसार सागर के दुखों से मुक्ति प्राप्त करने का मार्ग जान रहे है  क्या करने योग्य  क्या त्यागने योग्य वस्तु तत्त्व को समझ रहे है भेद विज्ञान करने को तत्पर हो रहे है बच्चे देव दर्शन दान पूजा , स्वाध्याय आदि को जान रहे है। श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष कुंथूकुमार गणपतोत  सचिव शशिकांत शाह ने बताया की धर्म प्रभावना समिति ऐसे धर्म प्रभावना के कार्य के लिय सदैव तत्पर हैं उदासीन आश्रम अशोकनगर से महेंद्र टाया एवम प्रमोद ठोलिया  ने बताया की 24 मंदिरों में शिविर में बच्चे वास्तविक धर्म को सिख कर जैन समाज का भविष्य सुरक्षित कर रहे है। महासमिति से माणिकचंद्र लुहाडिय़ा एवम विजय लोलावत ने कहा बच्चों की जैन धर्म की नींव मजबूत होनी चाहिए। संयोजक सम्राट शास्त्री ने कहा वर्ष में तीन बार ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए जिससे सभी लोग जिनवाणी का रस पान कर सके। उन्होंने बताया जैन धर्म पूर्ण रूप से वैज्ञानिक धर्म है जीवन जीने की कला के साथ एक मात्र दुनिया का अनूठा धर्म जिसमे  सुखद समाधि मरण का ज्ञान भी सिखाया जाता हैं। जीवन का सार धर्म है,धर्म के बिना जीवन का कोई सार नही है जीवन में कल और पल का कोई भरोसा नहीं स्त्री पुत्र दुकान मकान सब कुछ यही पड़ा रह जायेगा साथ जायेगे तो तुम्हारे अच्छे बुरे कर्म और उन कर्मो का फल प्रत्येक आत्मा को स्वयं भोगना पड़ता है इसलिए सत्कर्म करते हुए निज आत्म कल्याण के लिय पुरुषार्थ करना चाहिए। सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर समिति से सुमित प्रकाश वालावत, दिनेश सोनी, प्रकाश अखावत, कैलाश गंगवाल, जिनेंद्र गांगावत, नेमीचंद पटवारी, आलोक जैन, लकी शास्त्री आदि जन रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!