निःशुल्क भोजन वितरण सेवा समिति द्वारा गर्मी से बचाव हेतु छाछ व शरबत का वितरण आज से शुरू

उदयपुर।ं निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा गर्मी के संकट को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिये प्रतिदिन ठंडी छाछ व ठंडी शरबत वितरण काउंटर का आज से एम बी हॉस्पीटल स्थित संस्थान के भोजन वितरण परिसर में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि नाथद्वारा के कमल भाटिया  व संस्थान के संरक्षक अशोक परिहार थे।
संस्थान के कर्मठ कार सेवी साथी योगेश कुमावत और मदनलाल चुंडावत ने अतिथियों को सस्थान का प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह और उपरना पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कमल भाटिया कहा कि अनेक बार देखा गया की संस्थान जन सेवा , जनहित के लिए ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती अर्थात संस्थान हर हाल में सेवा कार्य के लिए आगे रहती है और आज का यह प्रोग्राम शुरू कर संस्थान ने बता दिया की सस्थान की कर्मभूमि महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अपनी सेवा देने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी है और मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे ऐसी सेवा का करने का मौका मिला।
अशोक परिहार ने बताया कि आज इस कार्यक्रम को देख का मन को बहुत सुकून महसूस हो रहा है।  उसके लिए मेरे पास में कोई शब्द नहीं है। हालांकि मैं संस्थान के जन्म से जुड़ा हुआ हूं और मैं अपने पूरे तन मन से सदैव सस्थान के साथ हुआ।
संस्थान के महासचिव महावीर नागदा और जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव ने बताया कि संस्थान आज से प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे से ठंडा पेय पदार्थ का वितरण करेगी, इसमें कभी छाछ, कभी शरबत या फिर कभी कच्ची केरी का स्वादिष्ट ठंडा जल वितरण किया जाएगा।
संस्थान के जिला सचिव अशोक कुमार पालीवाल ने बताया कि सुनहरे कार्यक्रम में संस्थान के बृजमोहन वशिष्ठ , गरिमा नागदा , विनीत तलेसरा , हरि ओम सेन , गोपाल वर्मा , शारदा वर्मा , शांता शर्मा शानू सालवी , दिनेश अरोड़ा , रेशम भट्ट , ओंकार लोहार , बेबी बहन , गोविंद सेन और घनश्याम माली कार सेवी साथी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!