भक्तो देखा तो गेट सड़क पर फेक कर भागे,
ज़िले बड़ रही है लोहे की चोरिया
डूंगरपुर, 24 मई । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में दिनदहाड़े तीन बदमाश हनुमान मंदिर का चैनल गेट चुराकर भाग रहे थे। तभी मंदिर जा रहे भक्तो ने चोरी करते हुए देखा तो बदमाशो का पीछा किया तो बदमाश गेट को सड़क पर फेक कर फरार हो गए। शहर के शास्त्री कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक ऑटो में तीन जने हनुमान मंदिर पहुंचे। बाउंड्री फांद कर बदमाश मंदिर में घुसे और वहा रखा लोहे का एक चैनल गेट उठाकर बाउंड्री के बाहर फेंक दिया। इसके बाद बदमाश गेट को ऑटो में लादकर मैन रोड की और निकले। कुछ ही दूरी पर हनुमान मंदिर की और आ रहे लोगो को संदेह हुआ तो उन्होंने वाहनों से ऑटो का पीछा किया। जैसे ही ऑटो को रोका तो दो बदमाश ऑटो से कूद कर भाग निकले। लोगो ने बदमाशो का पीछा किया तो ऑटो चालक गेट को ऑटो से नीचे गिराकर भाग निकला, लेकिन इस भाग दौड़ में लोहे के गेट में फसने से ऑटो का हुड फट गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी लोगो ने एसपी को दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे की इन दिनों लोहे के सामान की चोरी की घटनाएं जोरो पर है। पुलिस ने शहर और आसपास के कबाड़ी व्यापारियों पर निगरानी रखी जा रही है।