एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ऋषभदेव में राष्ट्र स्तरीय जनजाति युवा अंतरिक्ष कार्यक्रम का आगाज

जनजाति युवा लगाएंगे अंतरिक्ष के क्षेत्र में “जयकार“
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने किया वर्चुअल शुभारंभ
उदयपुर, 24 मई। जनजाति विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (एनईएसटी नई दिल्ली) एवं इसरो के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय जनजाति युवा अन्तरिक्ष कार्यक्रम “जयकार“ का आगाज शुक्रवार से एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ऋषभदेव में हुआ।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ, जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव विभू नायर, एनईएसटी नई दिल्ली के आयुक्त अजित कुमार ने वर्चुअल माध्यम से शिविर का शुभारम्भ किया। सात दिवसीय शिविर में राजस्थान के जनजाति विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्नाटक, तेलंगाना राज्य के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान अन्तरिक्ष अन्वेक्षण तथा अन्तरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी को समझना, रचनात्मक ओर अभिनव प्रस्तावों के साथ विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है।
इसरो की टीम दे रही प्रशिक्षण
शिविर में इसरो की ओर से वैज्ञानिक एवं निम्बस एजुकेशन की टीम के मनीष पुरोहित, भव्या एवं डॉ इन्दु प्रभा द्वारा विद्यार्थियों को स्पेस रोबोटिक, रॉकेट साईन्स, स्पेस सेटेलाईट टेकनोलोजी आदि विषयों पर इन्डोर एवं आउटडोर गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जनजाति युवा विद्यार्थियों की अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रूचि जागृत करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को प्रतिपुष्टि प्रदान करेंगे, उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थी बहुत उत्साहित एवं हर्षित रहे।
अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति बढेगी रूचि
टीएडी आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर के वि़द्यार्थियों के लिए अन्तरिक्ष विज्ञान के बारे में समझाने का यह अभूतपूर्व प्रयास है। निश्चित ही यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में जनजाति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में ईएमआरएस सोसायटी के मैनेजर अनुराग भटनागर, नोडल प्रभारी डॉ अमृता दाधीच, अरूण जोशी, अनुराग मेडतवाल, बृज मोहन डामोर, राकेश परमार एवं गणेश अहारी आदि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!