डूंगरपुर, २३ मई । दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल थूर गांव में एक मानसिक रुप से बीमार वृद्ध ने पेड से फंदा लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर दिया। दोवड़ा पुलिस को मिली लिखित रिपोर्ट के अनुसार अशोक पुत्र वालजी ननोमा उम्र 32 साल ने बताया की वो तीन भाई और चार बहने है। घर पर उसके पिता वालजी ननोमा उम्र 70 साल रहते थे। घर के पास खेडा सामोर के खेतों में चौकीदार करने जाते थे। इसके लिए रोज शाम 5 बजे घर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे वापस आते थे। कभी कभार अपनी मर्जी से खेतो पर ठहर जाते थे। अशोक स्वयं रोजगार के लिए गुजरात में कार्यरत था। 22 मई दोपहर को घर से निकले थे। इसके बाद शाम पांच बजे वसाकड़ा वाले खेतों के पास कजड़ी के पेड से पिता के लटकने की सूचना ग्रामीणों ने घर पर दी। जिस पर सभी परिवारजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया। जहां पर गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
मानसिक रुप से बीमार वृद्ध ने पेड़ से लटकर की आत्महत्या
