फतहनगर । यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की स्थानीय शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत खाता धारक शंकर लाल तेली की मृत्यु होने पर पत्नी श्रीमती केसरबाई को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक विष्णु कुमार मीणा ने ग्रहकों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा बैंक की वित्तीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जमना लाल, ओमप्रकाश, निलेष मीणा, अनिल, गणेश, कैलाश पालीवाल, भगवतसिंह मोहनलाल, पप्पु लाल आदि उपस्थित थे।
आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा
