18 गौत्र पुत्रों के प्रतीक 18 जोड़े भी करेंगे भव्य हवन पूजन ध्वजारोहण

रक्तदान-महादान करें जन-जन का कल्याण
मुख्य समारोह में अग्रबन्धु करेंगे ब्लड डोनेशन

उदयपुर, 18 सितम्बर। छत्रपति महाराजा अग्रसेन भगवान की 5146वीं अवतरण जयन्ति सोमवार 26 सितम्बर को प्रातः 8 बजे को अग्रसेन वैष्णव भवन सूरजपोल में उदयपुर के सम्पूर्ण अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति के बेनर तले मनायी जा रही है। उदयपुर की पांचों पंचायतों के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महिला अध्यक्षा, मंत्री उपाध्यक्ष तथा अन्य सभी पदाधिकारी, संरक्षणगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों की 150 से भी अधिक सदस्यों की महासमिति द्वारा जयन्ती के सभी समारोह का संयोजन किया जाता है। नारायण अग्रवाल ने बताया प्रतिवर्ष की एक पंचायत को मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस वर्ष यह परम् सौभाग्य श्री अग्रवाल वैष्णव समाज को नसीब हुआ। इसके अध्यक्ष संजय अग्रवाल (कानूनगो) पूरे वर्ष सभी समारोह महोत्सव के मुख्य संयोजक तथा महासचिव दिनेश बंसल, उप मुख्य संयोजक पद पर सुशोभित रहेंगे।
इनके साथ अन्य पंचायत अध्यक्ष श्री प्रवासी अग्रवाल समाज के बालमुकुन्द पित्ती, लक्ष्करी अग्रवाल पंचायत के रामचन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के बृजमोहन अग्रवाल एवं धानमण्डी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल सभी समारोह की स्वागत समिति अध्यक्ष रहेंगे। क्रमश इन्हीं समाज के महामंत्री राजेष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, तरूण मंगल व्यवस्था समिति प्रमुख एवं लक्ष्करी पंचायत के शिव प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रहेंगे। वही क्रमश महिला अध्यक्ष रश्मि गोयल, रमा मित्तल, अजंना अग्रवाल, हेमलता टेग्या एवं अमिता भण्डारी सभी समारोह की सांस्कृतिक संध्या प्रमुख एवं मंच संचालन उपप्रमुख रहेंगी। महिला मंत्री क्रमश रेखा अग्रवाल, संतोष पित्ती, अंजली गुप्ता, अनिता जैन एवं नीतू गुप्ता सभी समारोह की पारितोषिक, सम्मान, बहुमान, अलंकरण समिति प्रमुख रहेगी। ये सभी पदाधिकारी मुख्य समारोह के शुभ अवसर पर आयोजित महायज्ञ, हवन में जोड़े सहित विराजमान हो सर्व समाज, समस्त अग्रबन्धु शहर एवं देश ही नहीं वरण समस्त संसार ब्रह्माण्ड प्राणी एवं जीव मात्र की रक्षा, खुशहाली, उन्नति, धन धान्य, उत्तम स्वास्थ्य, करोना एवं उस जैसी अन्य तथा गौ-माता में फेले लम्पी रोग से मुक्ति की कामना को पूरी करने के लिये महाराजा अग्रसेन एवं अग्र समाज कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी को यज्ञ में शाकल्य की आहुतियां पधरा पुरजोर आह्वान करेंगे। अनुष्ठान पश्चात मां लक्ष्मी एवं कुल अधिष्ठात अग्रसेन भगवान की महाआरती करेंगे। जिसके साक्षी उपस्थित हजारों अग्रबन्धु, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बन्धु भी रहेंगे। हवन पूजन के संयोजक नागरमल अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल सभी तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जी-जान से लगे हुये है। उनका प्रयास है कि इस बार यज्ञ में अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के प्रतीक 18 गौ़त्र के जोड़े भी विराजमान हो।
प्रवक्ता नारायण ने बताया कि मुख्य अतिथियों एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा हवन पूजन पश्चात प्रातः 10 बजे अग्रवाल वैष्णव भवन सूरजपोल प्रांगण में ही महाराज अग्रसेन की तस्वीर पर धूप द्वीप नैवेद्य माल्यार्पण अग्रगान-राष्ट्रीय गान, अग्र ध्वज-राष्ट्रीय ध्वज से झण्डारोहण रस्म निभायी जायेगी। इसके साथ ही विधिवत ब्लड डोनेषन का भव्य आगाज़ होगा। प्राणी मात्र की जीवन रक्षा के लिये अधिक से अधिक संख्या में अग्रबन्धु रक्तदान (ब्लड डोनेषन) प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चलेगा। सभी पदाधिकारी एवं समाज अध्यक्ष मीडिया-सोशल मीडिया एवं पत्रक द्वारा सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के सभी रक्तदाताओं से अधिक से अधिक मात्रा एवं संख्या में ‘‘रक्तदान महादान करे जन-जन का कल्याण’’ उक्ति को सार्थक करने हेतु पधार कर रक्तदान करने हेतु अपना नाम-रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही ब्लड डोनेशन संयोजक प्रवासी समाज महामंत्री राजेश अग्रवाल (हॉस्पीटल) तथा धानमण्डी समाज महिला सचिव नीतू गुप्ता को व्यक्तिश या फोन द्वारा लिखवाकर व्यवस्था में भागीदारी करने का अनुरोध किया जा रहा है।
इसी दिन दोपहर 3.30 बजे तीसरे चरण में नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नगर भम्रण कर पुनः टाउन हॉल में धर्म सभा-अग्रसभा में परिवर्तित हो जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!