विविध रंगी कलाकृतियों का रहा सम्मोहन
उदयपुर, 18 मई। विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चित्रकला प्रभाग की ओर से वार्षिक कला प्रदर्शनी रिदम ऑफ द ब्रश’ का आयोजन शनिवार को किया गया।
विद्या भवन स्कूल के सभागार में आयोजित इस कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तायलिया और विशिष्ट अतिथि कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी संयोजक व चित्रकला प्रभाग की प्रभारी नीलोफर मुनीर ने अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और इसमें कला विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की विषयवस्तु के बारे में बताया। प्रदर्शनी में चित्रकला प्रभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई बहुरंगी कलाकृतियों ने मौजूद अतिथियों के साथ कलाप्रेमियों को सम्मोहित कर दिया।
अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है कला
कला प्रदर्शनी में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. तायलिया ने कहा कि कला अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, जिस तरह से विद्यार्थियों ने चित्र उकेरे है यह विश्वास जगाते हैं कि हर विद्यार्थी पिकासो जैसा कलाकार बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि
बच्चों के बनाए सारे कैनवास को देख महसूस होता है कि बच्चे निश्चित रूप से अपने जीवन के कैनवास को अपने कौशल व रंगों से निखारेंगे… यह सब अच्छे मार्गदर्शक बिना मुमकिन नहीं। उन्होंने प्रदर्शनी संयोजक व प्रशिक्षक नीलोफर मुनीर को प्रदर्शनी के सफल आयोजन की बधाई दी।
अंतहीन है कला की दुनिया
विशिष्ट अतिथि श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि कला हमें हमारी कल्पनाओं और भावनाओं को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम देती है। यह हमारे अंदर के भावनाओं और विचारों को दुनिया के सामने अनूठी सर्जनाओं के रूप में लाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से सभी कलाकारों ने साबित कर दिया है कि कला की दुनिया अंतहीन है, कला सीमाओं को तोड़ती है और हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। उन्होंने चित्रों के माध्यम से विभिन्न भावनाओं, समाज के मुद्दों और प्राकृतिक सुंदरता को प्रस्तुत करने के सफल प्रयास के लिए कलाकारों की तारीफ भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्पराज राणावत ने इस प्रदर्शनी का उद्देश्य और संस्थान की कला जगत की गतिविधियों की जानकारी दी और अतिथियों व संस्थान अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर विद्याभवन के मुख्य संचालक अनुराग प्रियदर्शी,पोलिटेक्निक प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता, पूर्व प्राचार्य पुष्पा शर्मा, अरूण चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण बम,कश्ती फाउंडेशन से रजत मेघनानी,कपिल पालीवाल, हेमंत जोशी, विनय दवे,डॉ. चित्रसेन, राहुल माली, चिन्मय दीक्षित, संदीप राठौड़, कुणाल मेहता, विपुल वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद रहे। समारोह दौरान सभागार में विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।
रिदम ऑफ द ब्रश’ वार्षिक कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
