विद्यालय में पोषाहर चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना झाडोलः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेष गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं श्री महावीर सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में श्री कर्मवीर सिह थानाधिकारी, झाडोल मय टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विधालय, नन्देला में रात्री के समय किवाड तोडकर 50 किलोग्राम गेहु एवं 50 किलोग्राम चावल चोरी करने के मामले में आरोपी सुरेश उर्फ दीता पिता गणेश निवासी सालूखेडा फला नला पुलिस थाना झाडोल जिला उदयपुर व बंशीलाल पिता किशन उर्फ कुबेरचन्द निवासी सालूखेडा पुलिस थाना झाडोल जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!